नाहन: जिला सिरमौर में पुलिस भगोड़े अपराधियों के लिए खौफ बन चुकी है. पुलिस एक के बाद एक भगोड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी हुई है. शनिवार सुबह भगोड़े अपराधियों को दबोचने की कड़ी में पीओ सैल की टीम ने एक ओर भगोड़े को दबोचने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही भगोडे अपराधियों को दबोचने की संख्या 26 हो गई है.
इस साल सिरमौर पुलिस अब तक 26 भगोड़ों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर चुकी है. इस कड़ी में एक ओर अपराधी 46 वर्षीय इदनान निवासी चिलकाना, सहारनपुर (यूपी) को यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ 2017 में कालाअंब पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज हुआ था.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि जितने भी उद्घोषित अपराधी है, उन सभी को पकड़ना पुलिस का लक्ष्य है. इस अभियान के तहत अपराधियों को धर दबोचने का काम चल रहा है. पुलिस ने 26वां भगोड़ा अपराधी दबोचा निकाला है.
एसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एसपी ने बताया कि पीओ दबोचने के लिए जो स्पेशल टीम बनाई गई है. उसमें 10 जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ सके.
कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस दिन रात एक कर भगोड़े अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में जुटी हुई है और इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.