नाहन: सिरमौर जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. बावजूद इसके यह काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चिट्टे सहित नशीले कैप्सल्स के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाहन व कालाअंब में चिट्टे व रेणुका जी में नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. तीनों ही मामलों में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
पहले मामले में जिला की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) टीम ने गश्त के दौरान नाहन-कालाअंब सड़क पर गौशाला के मोड़ के समीप नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच नाहन के अमरपुर मोहल्ला का रहने वाला एक व्यक्ति टेपरेली नंबर एचपी 14-4332 पर कालाअंब से नाहन की तरफ आ रहा था. पुलिस ने शक होने पर बाइक सवार को जांच के लिए रोका. तलाशी लेने पर टीम ने बाइक सवार से 3.16 ग्राम चिट्टा बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से जुड़ा है. यहां भी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कालाअंब बैरियर के पास पैदल आ रहे मोगीनंद निवासी को संदेह होने पर जांच के लिए रोका. तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया. इस आरोपी के खिलाफ भी कालाअंब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, तीसरे मामले में पुलिस थाना रेणुका जी के अंतर्गत आने वाली जामूकोटी पंचायत के गांव क्यारटा-पिपलटी निवासी राम पाल पुत्र सायल सिंह को पुलिस ने 176 नशीले कैप्सूल के साथ रंगे हाथों धर दबोचा.
बुधवार शाम गिरफ्तार 34 वर्षीय उक्त आरोपी नशे की इस खेप को इसी इलाके में ग्राहकों को सप्लाई करना चाहता था, मगर तब तक पुलिस को भनक लग गई. उधर तीनों मामलों की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पूछताछ के बाद ही यह खुलासा होगा कि वह बरामद किए गए नशे की सप्लाई को कहां से लाए थे और इसे कहां ले जाया जा रहा है. पुलिस तीनों ही मामलों में गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: जिस मन्नत नूर को मुसलमान समझ कर रहे थे विरोध, वो हिंदू है, कांग्रेस बोली: माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे अज्ञानी