ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर मिल रही धमकियों को लेकर पुलिस अलर्ट, 'सुरक्षा कवच' तैयार

15 अगस्त को लेकर मिल रही धमकियों को देखते हुए सिरमौर पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है. जिले में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा मैप तैयार कर लिया है. वहीं, एसपी सिरमौर केसी शर्मा (SP Sirmaur KC Sharma) ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट पर है. निगरानी के लिए पुलिस ने 8 लाख की लागत से 2 ड्रोन कैमरे खरीदे हैं.

Sirmaur police alert
धमकियों को लेकर पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 2:23 PM IST

नाहन: स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर मिल रही धमकियों के बाद जिला सिरमौर पुलिस अलर्ट हुई है. पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सुरक्षा मैप तैयार किया है.

एसपी सिरमौर डॉ. के.सी. शर्मा (SP Sirmaur KC Sharma) ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस विभाग अलर्ट है. उन्होंने कहा कि लगातार आ रही धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस विभाग ने सुरक्षा कवच तैयार किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन के माध्यम से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. जिला सिरमौर के बॉर्डर एरिया पर अलग से टीमें तैनात कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पत्रकारों को भी धमकी भरे फोन कॉल आए हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. कुल मिलाकर 15 अगस्त को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी जा रही धमकियों के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग ड्रोन की मदद से 200 मीटर ऊंचाई से नजर रख सकती. ड्रोन की खासियत यह है कि यह 2 किलोमीटर दूर तक बाय एयर भी चल सकता है.

बता दें कि, खलिस्तानी समर्थकों की संस्था सिख फॉर जस्टिस ने सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी है, ऑडियो मैसेज के जरिए संस्था से जुड़े गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि पहले हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब में एसजेएफ जनमत संग्रह करवा रहा है, इसकेबाद हिमाचल में भी यही होगा.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम जयराम को दी थी धमकी

ये भी पढ़ें: VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी

नाहन: स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर मिल रही धमकियों के बाद जिला सिरमौर पुलिस अलर्ट हुई है. पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सुरक्षा मैप तैयार किया है.

एसपी सिरमौर डॉ. के.सी. शर्मा (SP Sirmaur KC Sharma) ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस विभाग अलर्ट है. उन्होंने कहा कि लगातार आ रही धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस विभाग ने सुरक्षा कवच तैयार किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन के माध्यम से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. जिला सिरमौर के बॉर्डर एरिया पर अलग से टीमें तैनात कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पत्रकारों को भी धमकी भरे फोन कॉल आए हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. कुल मिलाकर 15 अगस्त को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी जा रही धमकियों के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग ड्रोन की मदद से 200 मीटर ऊंचाई से नजर रख सकती. ड्रोन की खासियत यह है कि यह 2 किलोमीटर दूर तक बाय एयर भी चल सकता है.

बता दें कि, खलिस्तानी समर्थकों की संस्था सिख फॉर जस्टिस ने सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी है, ऑडियो मैसेज के जरिए संस्था से जुड़े गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि पहले हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब में एसजेएफ जनमत संग्रह करवा रहा है, इसकेबाद हिमाचल में भी यही होगा.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम जयराम को दी थी धमकी

ये भी पढ़ें: VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.