नाहन: देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला सिरमौर का चयन देश के 10 जिलों में हुआ है, जिन्होंने इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है. सामाजिक अधिकारिता विभाग 7 अगस्त को दिल्ली के विज्ञान भवन में ये पुरस्कार देगा. सिरमौर जिला को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में जागरूकता व लोगों को इससे जोड़ने पर यह पुरस्कार दिया जाएगा.
जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि सिरमौर जिला में इस अभियान में इस दिशा में बेहतर कार्य किया गया है और लिंग अनुपात में भी वृद्धि हुई है. इसके अलावा जनमंच के माध्यम से बेटियों को एफडी प्रदान करना व उन्हें पुरस्कृत करना भी शामिल है. विभाग के कार्य को देखते हुए जिला को पुरस्कृत किया जाएगा, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
बता दें कि जिला सिरमौर में गत वर्ष के नवजात बच्चों में 1000 बालकों की तुलना में 1004 कन्याएं जन्मी हैं, जो कि जिला के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. वर्ष 2018-19 के दौरान जिला में 4065 बालकों के मुकाबले 4082 कन्याओं ने जन्म लिया है. कुल मिलाकर सिरमौर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतरीन कार्य कर जिला का नाम रोशन किया है, जो कि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: घुमारवीं के भराड़ी में शॉट सर्किट से लगी भयानक आग, इस तरह टली बड़ी अनहोनी