नाहन: सिरमौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में पिछले 3-4 तीनों के बीच हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. विशेषकर जिले के हरिपुरधार, गताधार, संगड़ाह, नोहराधार आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के चलते ऊपरी क्षेत्रों में मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. लिहाजा पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतने हेतु जिला पर्यटन विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने जहां सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा पर न जाने की अपील पर्यटकों से की है, तो वहीं जिला के होटल व्यवसायियों से भी पर्यटकों का सारा रिकॉर्ड अपडेट रखने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
जिला सिरमौर सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से सिरमौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. ऊपरी क्षेत्रों में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है. पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सहायक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि बर्फबारी के बीच पर्यटक सावधानी बरतें, क्योंकि बर्फ के जमने से फिसलन आदि का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना या परेशानी की सूरत में पर्यटक हेल्पलाइन नंबर 112 और 1070 पर संपर्क करें.
दूसरी तरफ सहायक पर्यटन अधिकारी ने होटल व्यवसायियों को भी एडवाइजरी जारी करते हुए उनसे पर्यटकों का पूरा रिकॉर्ड रखने का आग्रह किया है. साथ ही होटल व्यवसायी यहां आने वाले पर्यटकों को चूड़धार चोटी पर न जाने को लेकर भी जागरूक करें. साथ ही लापरवाही से किसी भी तरह का एडवेंचर ने करें. इसके अलावा होटल व्यवसाइयों के पास लड़कों के आने जाने का पूरा प्लान भी उपलब्ध होना चाहिए कि पर्यटक घूमने के लिए आगे सुरक्षित पहुंचे है या नहीं. यदि किसी भी होटल व्यवसायी को किसी पर्यटक की असुरक्षा को लेकर थोड़ा सा भी अंदेशा हो तो तुरंत स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सूचित करें, ताकि पर्यटकों की यात्रा सुखद रह सकें. बता दें कि जिले में पर्यटन विभाग के पास 137 होटल इकाइयां और 103 होम स्टे पंजीकृत है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में शीत लहर की संभावना, लाहौल स्पीति में -10 डिग्री सेल्सियस तापमान