सिरमौर: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में चिट्टा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एक मां-बेटा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में आगामी कार्रवाई कर रही है. पहले मामले में जिले की एसआईयू टीम ने एक घर में छापामारी कर चिट्टे सहित नशीली दवाओं का बरामद किया. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरजपुर में मां-बेटा अपने घर पर नशे का धंधा करते है. सूचना मिलने के बाद टीम ने शशि पत्नी राकेश कुमार और नवीन कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी सूरजपुर के घर पर छापामारी की. छापामारी के दौरान टीम ने घर से 7.21 ग्राम चिट्टा और 14 शीशियां नशीली दवाओं की बरामद की. आरोपी रिश्ते में मां-बेटे हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
एक अन्य मामला: दूसरे मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने एक घर से चिट्टे को बरामद कर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के देवीनगर में एक महिला सहित दो लोग घर में नशे का धंधा चलाते है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने उक्त मकान में दबिश दी. यहां पुलिस ने छापामारी के दौरान मकान में रखे थैले से 4.25 ग्राम चिट्टे का पाउडर व 5.62 ग्राम चिट्टे की डली यानी कुल 9.87 ग्राम चिट्टे बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में बाला देवी पत्नी राजा और अन्य आरोपी इंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
'पुलिस मामले की जांच कर रही है': उधर, दोनों मामलों की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने करते हुए बताया कि दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में मां-बेटे के कब्जे से 35,900 रुपये और दूसरे मामले में महिला व अन्य आरोपी के कब्जे से 39,900 रूपये की नकदी भी बरामद की है. दोनों ही मामलों में चारों आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Chamba Manohar Murder Case: समर्थकों के साथ सलूणी जा रहे थे रुमित ठाकुर, पुलिस ने चौहड़ा डैम के पास रोका, हुई बहसबाजी
ये भी पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में बढ़ा बवाल, हिंदू संगठनों ने की Fast Track Court में सुनवाई की मांग