सिरमौर: पांवटा साहिब में कर्फ्यू के चलते सन्नाटा छाया है. गुरु भूमि कहे जाने वाले पांवटा साहिब के आसपास के लोग गुरुद्वारा में इक्का-दुक्का पहुंचकर अपना शीश नवाते हैं और उसके बाद अपने घर चले जाते हैं.
सिरमौर में स्थित पांवटा साहिब गुरुद्वारा सिखों का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है. यहां पर सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का दर्शन ग्रंथ लिखा गया था. उन्हीं की याद में ये गुरुद्वारा बनाया गया है.
नोबल कोरोना वायरस महामारी की वजह से बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब गुरुद्वारे को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.