ETV Bharat / state

अयोध्या से निकला श्रीराम रथ पहुंचा नाहन, विधायक बिंदल ने की पूजा-अर्चना - अयोध्या से निकला श्रीराम रथ पहुंचा नाहन

अयोध्या से तीन साल पहले निकला श्रीराम रथ सोमवार को नाहन (Shri Ram Rath reached Nahan)पहुंचा. आगमन पर विधायक डॉ .राजीव बिंदल ने पूजा-अर्चना के साथ रथ का स्वागत किया.

Shri Ram Rath reached Nahan
अयोध्या से निकला श्रीराम रथ पहुंचा नाहन
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:17 AM IST

नाहन: अयोध्या से तीन साल पहले निकला श्रीराम रथ सोमवार को यहां (Shri Ram Rath reached Nahan)पहुंचा. आगमन पर विधायक डॉ .राजीव बिंदल ने पूजा-अर्चना के साथ रथ का स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रथ का स्वागत करने पहुंचे और स्वागत समारोह में भाग लिया. यह राम रथ पांच दिनों तक नाहन संच में प्रवास करेगा और संच के तहत आने वाले 30 एकल विद्यालयों में जाकर हिन्दू संस्कृति के बारे में जागरूक करेगा.

वहीं ,जहां भी रथ का ठहराव होगा वहां पर श्रीराम कथा का मंचन भी किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए श्री रेणुका जी अंचल की प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा कंवर ने बताया कि यह राम रथ पिछले 3 सालों से अयोध्या से चल रहा है, जोंकि नाहन संच पहुंचा. 5 दिनों तक यह राम रथ रहेगा. यहां यह रथ नाहन संच के अधीन आने वाले 30 एकल विद्यालयों का भ्रमण करेगा, जिसका समापन शंभूवाला में होगा और यहां से यह रथ अगले पड़ाव के तहत दूसरे संच में प्रस्थान करेगा.

वीडियो

रक्षा कंवर ने बताया कि हर संच में 30 एकल विद्यालय आते है, जोंकि एक-एक गांव पर काम करता है. एक-एक विद्यालय पर एक आचार्य रखी जाती है. प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 20 बच्चें होते है. उन्होंने बताया कि बच्चों को पंचमुखी, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास योजना, ग्राम स्वराज मंच योजना व संस्कार शिक्षा प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि इस रथ के माध्यम से भी उक्त शिक्षा पर जागरूक किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नाहन: अयोध्या से तीन साल पहले निकला श्रीराम रथ सोमवार को यहां (Shri Ram Rath reached Nahan)पहुंचा. आगमन पर विधायक डॉ .राजीव बिंदल ने पूजा-अर्चना के साथ रथ का स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रथ का स्वागत करने पहुंचे और स्वागत समारोह में भाग लिया. यह राम रथ पांच दिनों तक नाहन संच में प्रवास करेगा और संच के तहत आने वाले 30 एकल विद्यालयों में जाकर हिन्दू संस्कृति के बारे में जागरूक करेगा.

वहीं ,जहां भी रथ का ठहराव होगा वहां पर श्रीराम कथा का मंचन भी किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए श्री रेणुका जी अंचल की प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा कंवर ने बताया कि यह राम रथ पिछले 3 सालों से अयोध्या से चल रहा है, जोंकि नाहन संच पहुंचा. 5 दिनों तक यह राम रथ रहेगा. यहां यह रथ नाहन संच के अधीन आने वाले 30 एकल विद्यालयों का भ्रमण करेगा, जिसका समापन शंभूवाला में होगा और यहां से यह रथ अगले पड़ाव के तहत दूसरे संच में प्रस्थान करेगा.

वीडियो

रक्षा कंवर ने बताया कि हर संच में 30 एकल विद्यालय आते है, जोंकि एक-एक गांव पर काम करता है. एक-एक विद्यालय पर एक आचार्य रखी जाती है. प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 20 बच्चें होते है. उन्होंने बताया कि बच्चों को पंचमुखी, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास योजना, ग्राम स्वराज मंच योजना व संस्कार शिक्षा प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि इस रथ के माध्यम से भी उक्त शिक्षा पर जागरूक किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.