ETV Bharat / state

सिरमौर की बेटी 'छिछोरे' में आएगी नजर, पहले भी साउथ की फिल्मों में निभा चुकी है कई किरदार

सिरमौर की बेटी 'छिछोरे' में आएगी नजर, पहले भी साउथ की फिल्मों में निभा चुकी है कई किरदार

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 4:45 PM IST

शीतल

नाहनः सिरमौर जिला की होनहार बेटी शीतल अभिनय की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने को बेताब है. शीतल गुरू की नगरी पांवटा साहिब से ताल्लुक रखती है. यह होनहार सिरमौरी बेटी कम उम्र में ही रजनीकांत, प्रीति झिंगयानी व किरण कुमार के साथ अभिनय कर चुकी है. शीतल शीघ्र ही श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे व एक भोजपुरी बैव सिरीज यूपी वाले भैयाजी में लीड रोल में अभिनय कर रही है.

sheetal
शीतल

दरअसल पांवटा साहिब नगर परिषद की पार्षद हरविंद्र कौर व सीए वीरेंद्र भाटिया ने शीतल की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया. शीतल के पिता संजय कुमार व मां राणो सफाई कर्मी है. शीतल ने बीकेडी स्कूल पांवटा साहिब से जमा दो कला वर्ग में शिक्षा उतीर्ण की है. संजय कुमार के पास 3 बेटियां व एक बेटा है. शीतल ने बताया कि आर्थिक तंगहाली के बावजूद परिजनों का शुरू से ही पूरा सहयोग मिलता रहा.

2014 में डांसिंग स्टॉर सीजन-2 में टॉप-6 में जगह बनाई थी. इसके बाद गंगा संग रविदास में कार्य किया. डीआईडी डांस इंडिया-2015 में टीवी राउंड में पहुंची. इसके बाद साउथ की फिल्म एमबी-25 में जूनियर आर्टिस्ट का रोल मिला. अभिनेता रजनीकांत के साथ पिता फिल्म, किरण कुमार के साथ शिव भजन व अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी के साथ अभिनय के अवसर मिल चुके है.

sheetal
शीतल

शीतल ने कहा कि अब श्रद्धा कपूर के साथ छिछोरे फिल्म में अभिनय का मौका मिला है. रियलिटी शो कानपुर के खुराना, इंडिया गॉट टैलेंट किया. इसके बाद भोजपुरी बैव सिरीज यूपी वाले भैयाजी में लीड रोल मिला है, जिसकी शूटिंग अप्रैल माह से शुरू होगी. शीतल ने कहा कि 2018 में मुंबई पहुंचने पर मॉडलिंग व अभिनय शुरु किया. विभिन्न चैनलों में सीरियल शक्ति, ये तेरी गलियां व दिव्य दृष्टि कर चुकी है.

शीतल ने कहा कि सलमान खान, माधुरी दीक्षित व आलिया भट्ट पसंदीदा अभिनेता व अभिनेत्रियां है. फिल्मों में अभिनय सपना है, जिसमें नटखट चुलबुले रोल व बॉलीवुड स्टाइल में डांस फेवरेट है. कुल मिलाकर सिरमौरी बेटी अभिनय की दुनिया में धमाल बचाने के बेताब है.

नाहनः सिरमौर जिला की होनहार बेटी शीतल अभिनय की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने को बेताब है. शीतल गुरू की नगरी पांवटा साहिब से ताल्लुक रखती है. यह होनहार सिरमौरी बेटी कम उम्र में ही रजनीकांत, प्रीति झिंगयानी व किरण कुमार के साथ अभिनय कर चुकी है. शीतल शीघ्र ही श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे व एक भोजपुरी बैव सिरीज यूपी वाले भैयाजी में लीड रोल में अभिनय कर रही है.

sheetal
शीतल

दरअसल पांवटा साहिब नगर परिषद की पार्षद हरविंद्र कौर व सीए वीरेंद्र भाटिया ने शीतल की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया. शीतल के पिता संजय कुमार व मां राणो सफाई कर्मी है. शीतल ने बीकेडी स्कूल पांवटा साहिब से जमा दो कला वर्ग में शिक्षा उतीर्ण की है. संजय कुमार के पास 3 बेटियां व एक बेटा है. शीतल ने बताया कि आर्थिक तंगहाली के बावजूद परिजनों का शुरू से ही पूरा सहयोग मिलता रहा.

2014 में डांसिंग स्टॉर सीजन-2 में टॉप-6 में जगह बनाई थी. इसके बाद गंगा संग रविदास में कार्य किया. डीआईडी डांस इंडिया-2015 में टीवी राउंड में पहुंची. इसके बाद साउथ की फिल्म एमबी-25 में जूनियर आर्टिस्ट का रोल मिला. अभिनेता रजनीकांत के साथ पिता फिल्म, किरण कुमार के साथ शिव भजन व अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी के साथ अभिनय के अवसर मिल चुके है.

sheetal
शीतल

शीतल ने कहा कि अब श्रद्धा कपूर के साथ छिछोरे फिल्म में अभिनय का मौका मिला है. रियलिटी शो कानपुर के खुराना, इंडिया गॉट टैलेंट किया. इसके बाद भोजपुरी बैव सिरीज यूपी वाले भैयाजी में लीड रोल मिला है, जिसकी शूटिंग अप्रैल माह से शुरू होगी. शीतल ने कहा कि 2018 में मुंबई पहुंचने पर मॉडलिंग व अभिनय शुरु किया. विभिन्न चैनलों में सीरियल शक्ति, ये तेरी गलियां व दिव्य दृष्टि कर चुकी है.

शीतल ने कहा कि सलमान खान, माधुरी दीक्षित व आलिया भट्ट पसंदीदा अभिनेता व अभिनेत्रियां है. फिल्मों में अभिनय सपना है, जिसमें नटखट चुलबुले रोल व बॉलीवुड स्टाइल में डांस फेवरेट है. कुल मिलाकर सिरमौरी बेटी अभिनय की दुनिया में धमाल बचाने के बेताब है.

सिरमौर की ये खूबसूरत बेटी अभिनय की दुनिया में धमाल मचाने के बेताब 
नाहन। सिरमौर जिला की होनहार बेटी शीतल अभिनय की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने को बेताब है। शीतल गुरू की नगरी पांवटा साहिब से ताल्लुक रखती है। यह होनहार सिरमौरी बेटी कम उम्र में ही रजनीकांत, प्रीति झिंगयानी व किरण कुमार के साथ अभिनय कर चुकी है। शीतल शीघ्र ही श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे व एक भोजपुरी बैव सिरीज यूपी वाले भैयाजी में लीड रोल में अभिनय कर रही है। दरअसल पांवटा साहिब नगर परिषद की पार्षद हरविंद्र कौर व सीए वीरेंद्र भाटिया ने शीतल की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। शीतल के पिता संजय कुमार व मां राणो सफाई कर्मी है। शीतल ने बीकेडी स्कूल पांवटा साहिब से जमा दो कला वर्ग में शिक्षा उतीर्ण की है। संजय कुमार के पास तीन बेटियां व एक बेटा है। शीतल ने बताया कि आर्थिक तंगहाली के बावजूद परिजनों का शुरू से ही पूरा सहयोग मिलता रहा। 2014 में डांसिंग स्टॉर्र सीजन-2 में टॉप-6 में जगह बनाई थी। इसके बाद गंगा संग रविदास में कार्य किया। डीआईडी डांस इंडिया-2015 में टीवी राउंड में पहुंची। इसके बाद साउथ की फिल्म एमबी-25 में जूनियर आर्टिस्ट का रोल मिला। अभिनेता रजनीकांत के साथ पिता फिल्म, किरण कुमार के साथ शिव भजन व अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी के साथ अभिनय के अवसर मिल चुके है। शीतल ने कहा कि अब श्रद्धा कपूर के साथ छिछोरे फिल्म में अभिनय का मौका मिला है। रियलिटी शो कानपुर के खुराना, इंडिया गॉट टैलेंट किया। इसके बाद भोजपुरी बैव सिरीज यूपी वाले भैयाजी में लीड रोल मिला है, जिसकी शूटिंग अप्रैल माह से शुरु होगी। शीतल ने कहा कि 2018 में मुंबई पहुंचने पर मॉडलिंग व अभिनय शुरु किया। विभिन्न चैनलों में सीरियल शक्ति, ये तेरी गलियां व दिव्य दृष्टि कर चुकी है। सलमान खान, माधुरी दीक्षित व आलिया भट्ट पसंदीदा अभिनेता व अभिनेत्रियां है। फिल्मों में अभिनय सपना है, जिसमें नटखट चुलबुले रोल व बॉलीवुड स्टाइल में डांस फेवरेट है। कुल मिलाकर सिरमौरी बेटी अभिनय की दुनिया में धमाल बचाने के बेताब है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.