ETV Bharat / state

नगर पंचायत राजगढ़ में सभी 19 नामांकन सही, इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक ले सकते हैं नाम वापस - Nagar Panchayat election Rajgarh

राजगढ़ में नगर पंचायत में अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 19 हो गई है. इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे.

Seven people filed nominations on the last day in Nagar Panchayat Rajgarh
फोटो.
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:49 PM IST

राजगढ़: नगर पंचायत राजगढ़ में अंतिम दिन सात लोगों ने नामांकन भरे. नगर पंचायत में अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 19 हो गई है. इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे.

एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार आज नामांकन पत्रों की छंटनी की गई जिसमें सभी नामाकंन सही पाए गए हैं. मंगलवार को अंतिम दिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से एक, वार्ड नंबर दो से एक वार्ड चार से दो, वार्ड नहर छह से दो और वार्ड नंबर सात से एक नामांकन भरा गया.

'इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं'

अब राजगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से सुनीता व कुंजना वार्ड नंबर दो से सुमन व वार्ड नंबर तीन से रूबी व हेम लता, वार्ड नंबर चार से माधवी ज्योति व तनू वार्ड पांच से प्रदीप कपिल व अभिनंदन, वार्ड छह से रणजीत सुरेंद्र व अमित और वार्ड नंबर सात से राकेश, दीपक, दिनेश व रमेश चुनाव मैदान में हैं. वहीं, निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं.

राजगढ़: नगर पंचायत राजगढ़ में अंतिम दिन सात लोगों ने नामांकन भरे. नगर पंचायत में अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 19 हो गई है. इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे.

एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार आज नामांकन पत्रों की छंटनी की गई जिसमें सभी नामाकंन सही पाए गए हैं. मंगलवार को अंतिम दिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से एक, वार्ड नंबर दो से एक वार्ड चार से दो, वार्ड नहर छह से दो और वार्ड नंबर सात से एक नामांकन भरा गया.

'इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं'

अब राजगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से सुनीता व कुंजना वार्ड नंबर दो से सुमन व वार्ड नंबर तीन से रूबी व हेम लता, वार्ड नंबर चार से माधवी ज्योति व तनू वार्ड पांच से प्रदीप कपिल व अभिनंदन, वार्ड छह से रणजीत सुरेंद्र व अमित और वार्ड नंबर सात से राकेश, दीपक, दिनेश व रमेश चुनाव मैदान में हैं. वहीं, निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.