पांवटा साहिब: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार रात को पांवटा साहिब के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मोहन रमोल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. कोविड संक्रमण की पुष्टि होने की वजह से आज उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र रमोल पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. वह मूल रूप से धारटीधार के रहने वाले थे. वह पांवटा साहिब सरकारी आईटीआई से प्रिंसिपल रिटायर हुए थे और यहीं बस गए थे. नरेंद्र रमोल पांवटा साहिब प्रेस क्लब के सलाहकार भी थे.
![Narendra Mohan Ramol died of corona infection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9325513_490_9325513_1603778549500.png)
आईटीआई से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र को चुना था. उनके निधन पर पांवटा साहिब के सभी पत्रकारों ने गहरा शोक जताया है.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामले हर रोज आ रहे हैं. हालांकि आंकड़ा पिछले कुछ दिनों में कम जरूर हुआ है. मौजूदा समय में हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 2511 है. संक्रमण से मौत का आंकड़ा 288 पहुंच गया है.
सिरमौर जिला में कोरोना के 154 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 2226 कोरोना संक्रमण के मामले जिला में दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें से 2056 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 है.
हिमाचल में अब तक कुल 3,71,107 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,50,427 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.