पांवटा साहिब: कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद एसडीएम और डीएसपी वीर बहादुर ने पांवटा मेन बाजार और संवेदनशील नाकों का निरीक्षण किया. मौके पर तैनात पटवारी तकनीकी सहायक पुलिस जवान को दिशा-निर्देश भी दिए.
बता दें जिले में पांवटा साहिब सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र हैं. यह तीन राज्यों की सीमा से सटा हुआ है. ऐसे में संक्रमण का खतरा कभी भी बढ़ सकता है, जिसको देखते हुए शासन प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली है.
नाकों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध
पांवटा साहिब में गुरुवार को एसडीएम ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है. तो वहीं, आज डीएसपी वीर बहादुर के साथ पांवटा साहिब के सभी नाकों का निरीक्षण भी किया. खासकर पांवटा, गोविंदघाट बैरियल और बेहराल बैरियल पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध का जायजा लिया. साथ में उन्होंने और सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने अपने और कड़े प्रबंध कर दिए हैं ताकि कोरोना कर्फ्यू का पूरा पालन किया जाए और लोगों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के दौरान कम लोग पहुंच रहे आईजीएमसी, ओपीडी में आने वाले मरीजों की कम हुई संख्या