पांवटा साहिब: देश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार, कई समाजिक संगठन लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में अच्छी सुविधाएं न होने की वजह से किसानों को कोरोना वायरस से बचाव की सही से जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब सिरमौर के गिरिपार इलाके में एसबीआई बैंक ने कदम बढ़ाए हैं.
गिरिपार क्षेत्र के किसानों को एसबीआई बैंक द्वारा कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जा रही है. एटीएम में पहुंचे लोगों को भी सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर ही अंदर प्रवेश करवाया जा रहा है.
बैंक मैनेजर ने बताया कि पहाड़ी इलाकों के जितने भी किसान एटीएम पहुंच रहे हैं उनको इस महामारी से बचाव की पूरी जानकारी दी जा रही है. एटीएम को सैनिटाइजर किया जा रहा है ताकि यह वायरस एक-दूसरे में न फैलें.
ये भी पढ़ें: मंगलवार को कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम, जानिए यहां