नाहन: अवैध रूप से लाई जा रही शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ संगड़ाह पुलिस ने 2 गाड़ियों को कब्जे में लिया है. पुलिस द्वारा मंगलवार तड़के श्री रेणुका जी से संगड़ाह की तरफ आ रही शराब से लदी पिकअप एचपी18बी-4175 व इसे पायलट कर रही एक्सयूवी एचपी71-0016 को भी कब्जे में लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान पुलिस को अवैध रूप से लाई जा रही शराब की खेप को बरामद करने में सफलता मिली है. शराब लेकर आ रहे कोलर निवासी रणवीर सिंह, उसकी पत्नी और यमुनानगर के फिरोज खान को पुलिस ने बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं. शराब की खेप को जानकारी के अनुसार हरियाणा में बेचने की अनुमति है. संगड़ाह पुलिस द्वारा पकड़ी गई हरियाणा की शराब की खेप को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
संगड़ाह एसडीपीओ शक्ति सिंह (Sangrah SDPO Shakti Singh) ने बताया कि उक्त मामले में शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ 2 गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है. 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य दो नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Juvenile Justice Board) में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: एक लाचार मां की डीसी से फरियाद, बेटे के इलाज तक ना काटें BPL लिस्ट से नाम
ये भी पढ़ें: शादी समारोह में परिवार गया था, जब वापस आए तो जल चुका था आशियाना