पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में वर्ल्ड मिल्क डे के अवसर पर रोटरी क्लब ने सभी सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद कार्यालय के समीप दूध के पैकेट्स व मास्क वितरित किए.
बता दें कि कोरोना के दौरान सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की है उन्हें भी फ्रंटलाइन वॉरियर्स की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, वार्ड नंबर 8 पार्षद रोहताश नागिया और रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह मारवाह के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों को मास्क और दूध के पैकेट बांटे.
कोरोना में पूरे शहर की सफाई करके निभाई अहम भूमिका
वहीं, रोटरी क्लब प्रधान अरविंद सिंह मारवाह ने बताया कि आज वर्ल्ड मिल्क डे के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को वह दूध के पैकेट के साथ मास्क भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने भी कोरोना में पूरे शहर की सफाई करके अहम भूमिका निभाई है. वहीं, वार्ड नंबर 8 पार्षद रोहताश नागिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डों में सफाई कर रहे हैं. कोरोना के खतरे के बीच भी सफाई कर्मचारी अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा