नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बढ़ते ट्रैफिक के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर रोड सेफ्टी क्लब नाहन ने नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. रोड़ सेफ्टी क्लब ने खासतौर पर मुख्य सड़क मार्ग पर गोबिंदगढ़ मोहल्ला में पुलिस गुमटी के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की है, क्योंकि यहां दिन में कई मर्तबा जाम की समस्या से लोगों को दोचार होना पड़ रहा है.
मीडिया से बात करते हुए रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि शहर की कुछ समस्याओं को लेकर आज नगर परिषद अध्यक्षा से मुलाकात की गई है. समस्याओं के समाधान पर नगर परिषद अध्यक्षा ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें: कल होगा पूर्व CM शांता कुमार की आत्मकथा का विमोचन, दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में कार्यक्रम
विशाल तोमर ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन के सामने जेबरा क्रॉसिंग सहित येलो लाइन आदि का मामला भी उठाया गया है. उन्होंने कहा कि शहर में यातायात काफी अधिक बढ़ चुका है, लिहाजा नप प्रशासन जल्द समस्याओं का समाधान करें.
वहीं, नगर परिषद प्रशासन ने रोड सेफ्टी क्लब की ओर से उठाई गई समस्याओं पर जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जो समस्याएं उठाई गई हैं, नगर परिषद प्रशासन द्वारा जो उनके अधिकार क्षेत्र में हैं, उनका समाधान किया जाएगा.
पढ़ें: अंतरजातीय विवाह के खिलाफ अपनों ने बेटी को बनाया था बंधक, लड़की की स्वतंत्रता सुनिशचित करे सरकार: HC