पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब नेशनल हाइवे पर भाटांवली के पास ट्रक-कार के सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, पांवटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रैनबैक्सी चौक के पास ट्रक नंबर एचपी 17 बी 3944 माजरा की ओर से पांवटा साहिब आ रहा था. तभी गाय के बीच में आने के कारण तेज रफ्तार से कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रामप्रसाद (75) निवासी भाटांवाली के रूप में हुई है. हादसे में गाय भी घायल हो गई.
सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर वरिष्ठ पीयूष ने कहा कि हादसे का मामला सामने आया था, जिसमें 5 लोगों को चोटें आई हैं. घायलों का उपचार किया जा रहा है. उधर, पांवटा साहिब के थाना प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए उकसाने पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज