ETV Bharat / state

सिरमौर में कार खाई में गिरी, 3 की मौत, पुलिस कर रही हादसे की जांच - Car fell into a ditch in Sirmaur

सिरमौर में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (road accident in nahan )

सिरमौर में कार खाई में गिरी
सिरमौर में कार खाई में गिरी
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:13 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है,. कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा उपमंडल संगड़ाह के तहत शिवपुर-भवाई मार्ग पर हुआ. हादसे की सूचना पुलिस को देर रात 9:30 के करीब मिली, उसके बाद हरिपुरधार पुलिस चौकी व संगड़ाह पुलिस थाना की टीमें मौके के लिए रवाना हुई.

लोगों ने तीनों को बाहर निकाला: पुलिस ने रात को तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.:पुलिस के अनुसार शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एप्लाइड फॉर अल्टो कार भवाई के नजदीक खाडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

मृतकों की पहचान हुई : मृतकों की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप गांव दनंथल ग्राम पंचायत अंधेरी, 17 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई व 55 वर्षीय नेत्रसिह पुत्र हसनदेव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई के रूप में हुई है. आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पीड़ित परिवारों को दी जाएगी राहत राशि: उधर हादसे की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद इन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं ,क्षेत्र के पटवारी प्रदीप कुमार के अनुसार पीड़ित परिवारों को 25 हजार की राहत राशि प्रदान की जाएगी.

सोलन में भी हुआ हादसा: वहीं, हिमाचल के सोलन में आज सुबह एक गाड़ी ने मजदूरों को कुचल दिया ,जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं,चार घायल हो गए. एक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण चंडीगढ़ रेफर किया गया है,जबकि तीन घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सोलन में रफ्तार का कहर: इनोवा टैक्सी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,4 घायल

नाहन: सिरमौर जिले में देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है,. कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा उपमंडल संगड़ाह के तहत शिवपुर-भवाई मार्ग पर हुआ. हादसे की सूचना पुलिस को देर रात 9:30 के करीब मिली, उसके बाद हरिपुरधार पुलिस चौकी व संगड़ाह पुलिस थाना की टीमें मौके के लिए रवाना हुई.

लोगों ने तीनों को बाहर निकाला: पुलिस ने रात को तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.:पुलिस के अनुसार शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एप्लाइड फॉर अल्टो कार भवाई के नजदीक खाडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

मृतकों की पहचान हुई : मृतकों की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप गांव दनंथल ग्राम पंचायत अंधेरी, 17 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई व 55 वर्षीय नेत्रसिह पुत्र हसनदेव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई के रूप में हुई है. आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पीड़ित परिवारों को दी जाएगी राहत राशि: उधर हादसे की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद इन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं ,क्षेत्र के पटवारी प्रदीप कुमार के अनुसार पीड़ित परिवारों को 25 हजार की राहत राशि प्रदान की जाएगी.

सोलन में भी हुआ हादसा: वहीं, हिमाचल के सोलन में आज सुबह एक गाड़ी ने मजदूरों को कुचल दिया ,जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं,चार घायल हो गए. एक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण चंडीगढ़ रेफर किया गया है,जबकि तीन घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सोलन में रफ्तार का कहर: इनोवा टैक्सी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.