ETV Bharat / state

सिरमौर में सड़क को सुधारने का काम शुरू, 3 महीनों से भूस्खलन के कारण बंद थी आवाजाही

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:36 AM IST

सिरमौर के गिरिपार इलाके में तीन महीने पहले भूस्खलन के कारण खस्ताहाल हुई सड़क को ठीक करने का काम शुरू हो गया. लोगों का कहना है कि सड़क ठीक होने से राहत मिलेगी.

Repair of poor road started in Paonta Sahib for three months
सड़क की मरम्मत शुरू

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर गिरिपार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान हुई बारिश से नया पंचायत के संपर्क मार्ग पर गैस एजेंसी के पास बारिश से भूस्खलन हुआ था. अब संबंधित विभाग ने सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया है. कुछ दिनों में सड़क की हालत ठीक होने से लोगों की परेशानियां कम हो जाएंगी.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक तीन महीनों से यहां पर लोडिंग वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी थी. गांव के लोगों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को टमाटर, अदरक, लहसुन समेत अन्य फसलों को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा था. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया.

बसों पर भी ब्रेक
सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क के किनारों तक दरारें आना शुरू हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान कोई समाधान न मिलने पर गांव के लोगों ने लकड़ी के फट्टे लगाकर दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू की थी. वहीं, स्थानीय निवासी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के दिनों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से सड़क में भूस्खलन होने की वजह से सड़क की हालत खराब हो गई थी.

यहां बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी थी. चार पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सरकारी बसों के न चलने से परेशानियां ज्यादा हो गई.अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का कार्य शुरू किया है. कुछ दिनों में लोगों की परेशानियां कम होंगी और पहले की तरह आवाजाही हो सकेगी. वहीं मजदूरों को भी दिहाड़ी मिलना शुरू हो गई.इससे उनकी परेशानियां भी कम होना चालू हो गई हैं.

ये भी पढे़ : फौजी की पत्नी ने मायके में फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने आत्महत्या का मामला किया दर्ज


पांवटा साहिब : जिला सिरमौर गिरिपार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान हुई बारिश से नया पंचायत के संपर्क मार्ग पर गैस एजेंसी के पास बारिश से भूस्खलन हुआ था. अब संबंधित विभाग ने सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया है. कुछ दिनों में सड़क की हालत ठीक होने से लोगों की परेशानियां कम हो जाएंगी.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक तीन महीनों से यहां पर लोडिंग वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी थी. गांव के लोगों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को टमाटर, अदरक, लहसुन समेत अन्य फसलों को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा था. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया.

बसों पर भी ब्रेक
सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क के किनारों तक दरारें आना शुरू हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान कोई समाधान न मिलने पर गांव के लोगों ने लकड़ी के फट्टे लगाकर दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू की थी. वहीं, स्थानीय निवासी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के दिनों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से सड़क में भूस्खलन होने की वजह से सड़क की हालत खराब हो गई थी.

यहां बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी थी. चार पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सरकारी बसों के न चलने से परेशानियां ज्यादा हो गई.अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का कार्य शुरू किया है. कुछ दिनों में लोगों की परेशानियां कम होंगी और पहले की तरह आवाजाही हो सकेगी. वहीं मजदूरों को भी दिहाड़ी मिलना शुरू हो गई.इससे उनकी परेशानियां भी कम होना चालू हो गई हैं.

ये भी पढे़ : फौजी की पत्नी ने मायके में फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने आत्महत्या का मामला किया दर्ज


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.