ETV Bharat / state

नाहनः फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों में नाराजगी, स्कूल प्रबंधन से मिला अभिभावक मंच - himachal latest update

सिरमौर जिला में निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधनों के बीच तनातनी जारी है. इसी कड़ी में फीस वृद्धि से नाराज अभिभावक नाहन में छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले एक निजी स्कूल में पहुंचे.छात्र अभिभावक मंच के संयोजक चंद्रपाल ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एक तरफ अभिभावकों की आमदनी में कटौती हुई है, तो दूसरी तरफ निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि की जा रही है. इस कारण अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Resentment among parents
फोटो.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:46 PM IST

नाहनः प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधनों के बीच तनातनी जारी है. इसी कड़ी में फीस वृद्धि से नाराज अभिभावक नाहन में छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले एक निजी स्कूल में पहुंचे. स्कूल प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान अभिभावकों ने कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध जताते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक ने दी जानकारी

मीडिया से बात करते हुए छात्र अभिभावक मंच के संयोजक चंद्रपाल ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एक तरफ अभिभावकों की आमदनी में कटौती हुई है, तो दूसरी तरफ निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि की जा रही है. इस कारण अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

अभिभावक मंच ने सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों पर फीस वृद्धि को लेकर अंकुश लगाने के लिए प्राइवेट स्कूल रेगुलेटरी कमीशन के अधीन लाया जाए और इनके हिसाब किताब मांगा जाए. उन्होंने बताया कि छात्र अभिभावक मंच जिला सिरमौर के सभी निजी स्कूल प्रबंधन से मिलकर बात करेगा, ताकि इसको लेकर आ रही समस्या का समाधान हो सके.

निजी स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन ने रखा अपना पक्ष

दूसरी तरफ नाहन के उक्त निजी स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि छात्र अभिभावक मंच के साथ फीस वृद्धि को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में वर्ष 2019 की तर्ज पर ही फीस ली जा रही है. उनका कहना है कि उनके स्कूल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की फीस में वृद्धि नहीं की है. उन्होंने मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी अभिभावक को फिर भी किसी प्रकार की फीस को लेकर समस्या है, उसके समाधान के लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा तैयार है.

छात्र अभिभावक मंच ने दी चेतावनी

छात्र अभिभावक मंच ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द फीस वृद्धि को लेकर निजी स्कूलों ने अभिभावकों के पक्ष में फैसला नहीं लिया, तो अभिभावक मंच हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम लोगों को अपने साथ जोड़ेगा और निजी स्कूलों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा.

ये भी पढ़ें- मई महीने से नए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे सीएम जयराम, 5 लाख से अधिक है एक घंटे का किराया

नाहनः प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधनों के बीच तनातनी जारी है. इसी कड़ी में फीस वृद्धि से नाराज अभिभावक नाहन में छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले एक निजी स्कूल में पहुंचे. स्कूल प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान अभिभावकों ने कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध जताते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक ने दी जानकारी

मीडिया से बात करते हुए छात्र अभिभावक मंच के संयोजक चंद्रपाल ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एक तरफ अभिभावकों की आमदनी में कटौती हुई है, तो दूसरी तरफ निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि की जा रही है. इस कारण अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

अभिभावक मंच ने सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों पर फीस वृद्धि को लेकर अंकुश लगाने के लिए प्राइवेट स्कूल रेगुलेटरी कमीशन के अधीन लाया जाए और इनके हिसाब किताब मांगा जाए. उन्होंने बताया कि छात्र अभिभावक मंच जिला सिरमौर के सभी निजी स्कूल प्रबंधन से मिलकर बात करेगा, ताकि इसको लेकर आ रही समस्या का समाधान हो सके.

निजी स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन ने रखा अपना पक्ष

दूसरी तरफ नाहन के उक्त निजी स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि छात्र अभिभावक मंच के साथ फीस वृद्धि को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में वर्ष 2019 की तर्ज पर ही फीस ली जा रही है. उनका कहना है कि उनके स्कूल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की फीस में वृद्धि नहीं की है. उन्होंने मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी अभिभावक को फिर भी किसी प्रकार की फीस को लेकर समस्या है, उसके समाधान के लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा तैयार है.

छात्र अभिभावक मंच ने दी चेतावनी

छात्र अभिभावक मंच ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द फीस वृद्धि को लेकर निजी स्कूलों ने अभिभावकों के पक्ष में फैसला नहीं लिया, तो अभिभावक मंच हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम लोगों को अपने साथ जोड़ेगा और निजी स्कूलों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा.

ये भी पढ़ें- मई महीने से नए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे सीएम जयराम, 5 लाख से अधिक है एक घंटे का किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.