सिरमौर: आगामी आठ नवंबर से अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला शुरू होने जा रहा है. मेले के दौरान हजारों की तादाद में वाहन यहां आते हैं. इन दिनों सतोन से रेणुका सड़क की हालत काफी खस्ता है. वन वे सड़क होने के कारण बड़े वाहनों के चलने से हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है.
इन दिनों भी लोग जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजर रहे हैं. सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. वहीं, विभाग सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए कोई काम नहीं कर रहा.
बता दें कि रेणुका मेले के दौरान शिलाई पांवटा, उत्तराखंड और हरियाणा से हजारों श्रद्धालु मां रेणुका के दर्शन करने आते हैं, लेकिन सड़क की दयनीय हालत मेंले में श्रद्धालुओं के लिए भारी पड़ सकती है.