नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किए जा रहे जनता कर्फ्यू के लिए पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायिका रीना कश्यप ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए इसे सफल बनाने का आग्रह किया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह से भारत वर्ष में कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि लोग संयम बरतते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करें. इसी के मद्देनजर रीना कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में रहे, क्योंकि लोगों का सहयोग ही इस वायरस को फैलने से रोक सकता है.
रीना कश्यप ने कहा कि लोगों का संयम व संकल्प ही इस वायरस से देश व परिवार को बचा सकता है. लिहाजा, लोग जनता कर्फ्यू का पालन करें और लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं. साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि आपका सहयोग ही इस वायरस को फैलने से रोक सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश का आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लोग अपने घरों से बाहर न निकले और इसी को सफल बनाने के लिए भाजपा भी लगातार अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: उद्योगपतियों ने बढ़ाए मदद को हाथ, प्रशासन को सौंपे मास्क व सेनिटाइजर