नाहन: जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरमौर ने इस वर्ष के लक्की ड्रॉ निकाले गए. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी की मौजूदगी में अन्य अधिकारियों के समक्ष निकाले गए ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता की मोटरसाइकिल निकली है.
इसके अलावा अन्य विजेताओं को कई आकर्षण ईनाम ड्रॉ के माध्यम से निकले हैं. जिला प्रशासन ने विजेताओं के टिकट नंबर जारी कर दिए है, जिसके तहत वह एक महीने के भीतर अपने पुरस्कार हासिल कर सकते हैं.
दरअसल लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकल दिया जाएगा, जिसका टिकट नम्बर 042322, द्वितीय पुरस्कार 2 एलसीडी टीवी जिसकी टिकट संख्या 020000, 074669, तृतीय पुरस्कार में 2 रेफरीजनरेटर 192 लीटर टिकट संख्या 020030, 024499, चौथा पुरस्कार 2 वाशिंग मशीन टिकट संख्या 089240,065819.
पांचवा पुरस्कार 3 माइक्रोवेव टिकट संख्या 016195, 095078, 064903, छठवा पुरस्कार 5 वाटर प्यूरीफायर टिकट संख्या 006925, 037632, 095306, 096470,006980, सांतवा पुरस्कार 5 जूसर व मिक्सर टिकट संख्या 037380, 091562, 023692, 089514, 049367. आठवां पुरस्कार 10 इनडेक्शन चूल्हे टिकट संख्या 070084, 016724, 037559, 023631,047806, 021157, 066297, 064916, 059180, 024072.
नौवां पुरस्कार 10 प्रेशर कुकर टिकट संख्या 022008, 059189, 064741, 063230, 006570, 065400, 064444, 006972, 065477, 065649 और दसवां पुरस्कार 10 इलेक्ट्रिक प्रैस जिसकी टिकट संख्या 073927, 099610, 024412, 025328, 087782, 063165, 046655, 024001, 045913, 067324 है.
जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी ने इस वर्ष लॉटरी के माध्यम से 12 लाख 10 हजार रूपए एकत्रित किए है, जिसमें से अढ़ाई लाख रूपए के पुरस्कार लक्की ड्रॉ के माध्यम से जारी किए गए है.
इसके तहत 50 लोगों को लक्की ड्रॉ द्वारा इनाम वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन विजेताओं की टिकट संख्या घोषित की गई है, वह एक महीने के भीतर अपना ईनाम ले सकते है.
जिला प्रशासन ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रास सोसायटी की मदद करने की अपील की है, क्योंकि यह राशि जरूरतमंद लोगों के काम आती है. साथ ही इसके माध्यम से लोग पुरस्कार भी जीत सकते हैं.