ETV Bharat / state

राजीव बिंदल ने हिमाचल भाजपा में हलचल मचाने वाली पोस्ट फेसबुक से हटाई - राजीव बिंदल

डॉ. राजीव बिंदल के फेसबुक अपडेट पर सियासत गर्माने के बाद, बिंदल ने अपनी पोस्ट को फेसबुक वॉल से हटा दिया है. उन्होंने अपडेट को क्यों और किन कारणों से हटाया, इसका तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अलबत्ता इतना जरूर है कि डॉ. बिंदल के इस अपडेट ने सरकार व संगठन को कटघरे में जरूर खड़ा कर दिया था.

Rajiv Bindal
Rajiv Bindal
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:23 AM IST

नाहन: हिमाचल भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने फेसबुक एकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसने पिछले 24 घंटे में ही हिमाचल भाजपा में हलचल पैदा कर दी थी.

दरअसल, डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार रात 11 बजे के आसपास अपने अधिकृत फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि संगठन के साथ-साथ सरकार को एक तरह से कटघरे में खड़ा कर दिया था.

बिंदल ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ''भारतीय जनता पार्टी ने क्या खोया, क्या पाया व भ ज प सरकार ने क्या खोया, क्या पाया इसका आकलन करना चाहिये.''

इसी पोस्ट के बाद जहां हिमाचल भाजपा में हलचल पैदा हो गई थी, वहीं सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही थी. फिलहाल सियासी गलियारों में सुर्खियां बनने के बाद डॉ. बिंदल की फेसबुक वॉल से इसे हटा दिया गया है.

अब डॉ. राजीव बिंदल ने इस अपडेट को क्यों और किन कारणों से हटाया, इसका तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अलबत्ता इतना जरूर है कि डॉ. बिंदल के इस अपडेट ने सरकार व संगठन को कटघरे में जरूर खड़ा कर दिया था.

डॉ. राजीव बिंदल द्वारा किए गए अपडेट में भाजपा की जगह उनके द्वारा भ ज प लिखने को भी सियासी गलियारों में कई नजरियों से देखा जा रहा है.

बता दें कि पिछले दिनों सैनिटाइजर घोटाले में कथित तौर पर डॉ. राजीव बिंदल का नाम आने पर उन्होंने नैतिक के आधार पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और हाल में उन्हें मामले में क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन सरकार और संगठन के अहम पदों पर रह चुके डॉ. बिंदल के प्रदेश की राजनीति में एक तरह हाशिये पर जाने की टीस साफ झलक रही है.

उनके समर्थक भी लगातार डॉ. बिंदल के समर्थन में तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर डॉ. बिंदल ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाले पोस्ट को अपने फेसबुक एकाउंड से हटा दिया है, लेकिन उनकी नाराजगी की चर्चा सियासी गलियारों में है.

नाहन: हिमाचल भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने फेसबुक एकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसने पिछले 24 घंटे में ही हिमाचल भाजपा में हलचल पैदा कर दी थी.

दरअसल, डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार रात 11 बजे के आसपास अपने अधिकृत फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि संगठन के साथ-साथ सरकार को एक तरह से कटघरे में खड़ा कर दिया था.

बिंदल ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ''भारतीय जनता पार्टी ने क्या खोया, क्या पाया व भ ज प सरकार ने क्या खोया, क्या पाया इसका आकलन करना चाहिये.''

इसी पोस्ट के बाद जहां हिमाचल भाजपा में हलचल पैदा हो गई थी, वहीं सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही थी. फिलहाल सियासी गलियारों में सुर्खियां बनने के बाद डॉ. बिंदल की फेसबुक वॉल से इसे हटा दिया गया है.

अब डॉ. राजीव बिंदल ने इस अपडेट को क्यों और किन कारणों से हटाया, इसका तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अलबत्ता इतना जरूर है कि डॉ. बिंदल के इस अपडेट ने सरकार व संगठन को कटघरे में जरूर खड़ा कर दिया था.

डॉ. राजीव बिंदल द्वारा किए गए अपडेट में भाजपा की जगह उनके द्वारा भ ज प लिखने को भी सियासी गलियारों में कई नजरियों से देखा जा रहा है.

बता दें कि पिछले दिनों सैनिटाइजर घोटाले में कथित तौर पर डॉ. राजीव बिंदल का नाम आने पर उन्होंने नैतिक के आधार पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और हाल में उन्हें मामले में क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन सरकार और संगठन के अहम पदों पर रह चुके डॉ. बिंदल के प्रदेश की राजनीति में एक तरह हाशिये पर जाने की टीस साफ झलक रही है.

उनके समर्थक भी लगातार डॉ. बिंदल के समर्थन में तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर डॉ. बिंदल ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाले पोस्ट को अपने फेसबुक एकाउंड से हटा दिया है, लेकिन उनकी नाराजगी की चर्चा सियासी गलियारों में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.