नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर के बांकूवाला में स्थित शिव धाम के साथ-साथ रामकुंडी तालाब व संतों की समाधि स्थल का दौरा किया. विधायक के दौरे का मकसद संबंधित क्षेत्र को विकसित करना है.
इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. राजीव बिंदल ने संबंधित क्षेत्र को विकसित करने के लिए नगर परिषद को उचित दिशा निर्देश जारी किए. इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन के धरोहर स्थलों के संरक्षण और विकास को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि शहर में नगर परिषद ने कई जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया है. नाहन का इतिहास जिन संतों के नाम से जुड़ा है, उनकी समाधियों के रखरखाव का काम चल रहा है. इसी तरह से भगवान शिव के स्थान शिवधाम में भी नगर परिषद ने काम शुरू किया है.
राजीव बिंदल ने कहा कि शिव धाम में विकास काम करने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत इस अंतिम स्थान पर आने वाली यात्रा की सड़क को चौड़ा किया जाएगा. यहां पार्किंग स्थल को अच्छा बनाने सहित अन्य प्रकार के विकास करने की योजना बनी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में नाहन सहित समाज का बहुत बड़ा सहयोग लिया जाएगा. ऐसा आज तय हुआ है और यह काम जल्द शुरू किया जाएगा.
इस दौरान विधायक ने नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए कि नाहन के शिव धाम में पार्किंग, लकड़ी के स्टोर, सड़क जैसे आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीन के सामान का बहिष्कार करने की उठाई मांग