किन्नौर: जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत पुरबनी झूला में बारिश के चलते एनएच-5 पर चट्टान और मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं. ऐसे में फिलहाल आवाजाही ठप हो चुकी है. इस जगह पर पहाड़ों से हल्के हल्के पत्थरो के गिरने का सिलसिला अभी जारी है.
चट्टान गिरने से पुरबनी झूला बंद
किन्नौर में लगातार दो दिन से बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के दौर जारी है जिसके चलते पहाड़ों से चट्टानों समेत छोटे नालों से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. वहीं, बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ चुका है. जिला का पुरबनी झूला बंद होने से पर्यटकों समेत सेना आईटीबीपी के जवानों के वाहन भी फंसने की सूचना मिली है. जिसपर प्रशासन द्वारा मौके पर बड़ी बड़ी मशीनों की सहायता से सड़क बहाली के काम भी शुरू किया गया है.
जल्द होगी सड़क बहाल
इस विषय मे एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरबनी झूला समीप पहाड़ों से चट्टान और मलबा गिरा है. ऐसे में बीआरओ की टीम मौके पर मशीनों की सहायता से सड़क बहाल करने का काम कर रही है. जल्द ही सड़क को बहाल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR