पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई में ग्रामीणों ने समय पर एचआरटीसी की सुविधा ना मिलने पर रोष प्रकट किया है. शरली से कफोटा के लिए परिवहन निगम की बस न लगाने से रोषित मस्तभोज के लोगों ने जाखना बाजार में निगम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों का कहना है कि कफोटा के लिए कोई बस सेवा नहीं है जिससे जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार एचआरटीसी को इस बारे में मांग की गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती जिससे लोगों में काफी रोष है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र से आखिरी प्राइवेट बस कफोटा की ओर निकलती है जिसमें भारी भीड़ रहती है. इसके बाद कोई भी बस नही है. जिस कारण कॉलेजों की छात्राओं को भी 13 किलोमीटर पैदल जंगल से होकर कॉलेज जाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने परिवहन निगम से मांग की है कि सुबह शरली से कफोटा के लिए निगम की एक बस लगाई जाए जो सुबह 8 बजे शरली से चले और साढ़े आठ बजे जाखना बस अड्डे से कफोटा के लिए रवाना हो.
वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधाओं के लिए जल्द ही एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व परिवहन विभाग को भेजा जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.