ETV Bharat / state

जाखना में HRTC के खिलाफ नारेबाजी, ग्रामीणों ने फूंका पुतला - protest against HRTC in paonta sahib

शरली से कफोटा के लिए परिवहन निगम की बस न लगाने से मस्तभोज के लोगों ने जाखना बाजार में निगम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया.

protest against HRTC in paonta sahib
जाखना मे HRTC के खिलाफ नारेबाजी, ग्रामीणों ने फूंका पुतला
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:35 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई में ग्रामीणों ने समय पर एचआरटीसी की सुविधा ना मिलने पर रोष प्रकट किया है. शरली से कफोटा के लिए परिवहन निगम की बस न लगाने से रोषित मस्तभोज के लोगों ने जाखना बाजार में निगम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों का कहना है कि कफोटा के लिए कोई बस सेवा नहीं है जिससे जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार एचआरटीसी को इस बारे में मांग की गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती जिससे लोगों में काफी रोष है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र से आखिरी प्राइवेट बस कफोटा की ओर निकलती है जिसमें भारी भीड़ रहती है. इसके बाद कोई भी बस नही है. जिस कारण कॉलेजों की छात्राओं को भी 13 किलोमीटर पैदल जंगल से होकर कॉलेज जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने परिवहन निगम से मांग की है कि सुबह शरली से कफोटा के लिए निगम की एक बस लगाई जाए जो सुबह 8 बजे शरली से चले और साढ़े आठ बजे जाखना बस अड्डे से कफोटा के लिए रवाना हो.

वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधाओं के लिए जल्द ही एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व परिवहन विभाग को भेजा जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.

ये भी पढे़ं: रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई में ग्रामीणों ने समय पर एचआरटीसी की सुविधा ना मिलने पर रोष प्रकट किया है. शरली से कफोटा के लिए परिवहन निगम की बस न लगाने से रोषित मस्तभोज के लोगों ने जाखना बाजार में निगम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों का कहना है कि कफोटा के लिए कोई बस सेवा नहीं है जिससे जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार एचआरटीसी को इस बारे में मांग की गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती जिससे लोगों में काफी रोष है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र से आखिरी प्राइवेट बस कफोटा की ओर निकलती है जिसमें भारी भीड़ रहती है. इसके बाद कोई भी बस नही है. जिस कारण कॉलेजों की छात्राओं को भी 13 किलोमीटर पैदल जंगल से होकर कॉलेज जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने परिवहन निगम से मांग की है कि सुबह शरली से कफोटा के लिए निगम की एक बस लगाई जाए जो सुबह 8 बजे शरली से चले और साढ़े आठ बजे जाखना बस अड्डे से कफोटा के लिए रवाना हो.

वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधाओं के लिए जल्द ही एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व परिवहन विभाग को भेजा जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.

ये भी पढे़ं: रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े

Intro:शिलाई: जाखना मे HRTC के खिलाफ नारेबाजी, फूंका पुतला समय पर एचआरटीसी बस की सुविधा ना मिलने पर ग्रामीण परेशान समय- पूरे बाजार में नारेबाजी फूंका पुतलाBody:
जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई ग्रामीणों का रोष सामने आया है सुबह के समय शरली से कफोटा के लिए परिवहन निगम की बस न लगाने से रोषित मस्तभोज के लोगों ने जाखना बाजार में निगम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि सुबह के समय 8 बजे के बाद कफोटा के लिए कोई बस सेवा नहीं है जिससे जहां काॅलेज के छात्र-छात्राओं को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं नौकरी पेशा लोग भी समय पर अपने कार्यालय नही पंहुच सकते। ग्रामीणों का कहना है कि कईं बार एचआरटीसी को इस बारे मांग की गई है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती जिससे लोगों में काफी रोष है।
स्थानीय निवासी गुलाब सिंह प्रधान नवयुग मंडल ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे क्षेत्र से आखिरी प्राईवेट बस कफोटा की और निकलती है जिसमे भारी भीड़ रहती है। इसके बाद कोईबस नही है। जिस कारण कालेजों की छात्राओं को भी 13 किलोमीटर पैदल जंगल से होकर काॅलेज जाना पड़ता है। कभी किसी हे लिफ्ट मिल जाती है लेकिन आए दिन पैदल ही कफोटा पंहुचना पड़ता है। साथ ही नौकरीपेशा लोग भी बस के अभाव मे समय पर नही पंहुच पाते। ग्रामीणों ने फिर से परिवहन निगम से मांग की है कि सुबह शरली से कफोटा के लिए निगम की एक बस लगाई जायें जो सुबह 8 बजे शरली से चले और साढ़े आठ बजे जाखना बस अड्डे से कफोटा के लिए रवाना हो। शाम को भी वापसी मे इस बस का क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।Conclusion:भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधाओं के लिए जल्द ही एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व परिवहन विभाग को भेजा जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.