नाहन: सदर पुलिस थाना में दिसंबर 2020 के एक मामले में सिरमौर पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी महिला से यौन उत्पीड़न मामले में फरार चल रहा था. अदालत ने आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर सेंट्रल जेल नाहन भेज दिया है.
बता दें कि सिरमौर जिला पुलिस की ओर से उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. इसी के तहत जिला स्तर पर गठित पीओ सेल की टीम ने IPC की धारा 354ए, 451 व 504 में वांछित उद्घोषित अपराधी मुकेश कुमार निवासी बनेठी, तहसील नाहन जिला सिरमौर को हरियाणा के जिला पंचकुला के कालका से गिरफ्तार किया.
महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी के खिलाफ 11 दिसंबर 2020 को सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था. उक्त उद्घोषित अपराधी के विरुद्ध सदर पुलिस थाना नाहन में आईपीसी की धारा 174 (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने आरोपी को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर जेल भेज दिया है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को कालका से गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
Read Also- G20 शिखर सम्मेलन को लेकर खास हैं तैयारियां, प्रदेश सरकार की ओर से गाला डिनर का आयोजन
Read Also- Punjab News : चेहरे पर तिरंगा बना होने पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने से रोका