नाहन: हिमाचल प्रदेश में निजी बसों की हड़ताल लगातार जारी है. इस बीच लोगों को आवाजाही में किसी तरह की समस्या ना आए, इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम गंभीर है. लिहाजा परिवहन निगम ने जनता की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाई है.
दरअसल सिरमौर जिला में भी पिछले 3 दिनों से निजी बसों के पहिए थमे हुए हैं. ऐसे में जिला में भी परिवहन निगम द्वारा लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं, ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न उठानी पड़े. साथ ही एचआरटीसी बसों में चालकों-परिचालकों के साथ-साथ यात्रियों की भी कोरोना से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
मीडिया से बात करते हुए नाहन बस स्टैंड के अतिरिक्त अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी की बसें नियमित रूप से अपने रूट पर जा रही हैं. साथ ही ऐसे रूटों पर अतिरिक्त बसें भेजी जा रही हैं, जहां पर निजी बसें नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा का परिवहन विभाग द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
चालकों परिचालकों को बांटे गए मास्क व सैनिटाइजर
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम चालक-परिचालकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है. लिहाजा चालकों परिचालकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं. साथ ही बसों को बार-बार सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि बसों में किसी भी तरीके से संक्रमण फैलने का खतरा न रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द
कुल मिलाकर हड़ताल के कारण सिरमौर जिला में करीब 270 निजी बसों के पहिये पिछले तीन दिनों से थमे हुए हैं. ऐसे में परिवहन निगम द्वारा कई रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाकर लोगों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: CRI कसौली में तैयार एंटी कोविड सीरम का पहला ट्रायल पास, अब जानवरों पर होगा परीक्षण