राजगढ़: ई-विस्तारक योजना के तहत भाजपा के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर लोगों की समस्याएं उनका समाधान व इलाके के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं का यह अभियान न केवल संगठन को मजबूत कर रहा है, बल्कि लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हो रहा है.
यह बात खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने सराहां में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रदेश में भाजपा की ई विस्तारक योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत संगठन का सारा काम पेपर लेस होगा यानि सारा कार्य आनलाइन किया जा रहा है. इसमें बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए और ग्राम कैद्र प्रमुखों का सारा विवरण आनलाइन तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र में यह कार्य चल रहा है. उससे जाहिर है कि वो 25 अक्टूबर तक ही अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे. इस मौके पर जब स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें सराहां सहित पूरे पच्छाद में पेश आ रही पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए सम्बन्धी अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करते हुए समस्या के जल्द समाधान के निर्देश दिये. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुरेंदर नेहरू, सराहां पंचायत के प्रधान नरेंद्र गोसाई मौजूद थे.