पांवटा साहिब: श्री गुरु गोबिंद सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव के लिए पांवटा साहिब में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. गुरु गोबिंद सिंह द्वारा स्थापित किए गए पांवटा साहिब गुरुद्वारे में प्रकाशोत्सव के चलते तीन अखंड पाठ साहिब शुरू हो गए हैं. प्रकाशोत्सव के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं.
हालांकि कोरोना काल के चलते इस बार पहले जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे. नगर कीर्तन का भी आयोजन नहीं होगा, लेकिन गुरु पर्व पर सभी धार्मिक रिवाजों को जरूर पूरा किया जाएगा.
'पिछले वर्षों की अपेक्षा कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं'
इसके अलावा बच्चों के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लिए गुरुद्वारे में प्रबंध किए जा रहे हैं. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे में हर तरह के इंतजाम पहले ही कर दिए गए हैं.