नाहन: जनगणना 2021 को लेकर जनगणना निदेशालय की तैयारियां जोरों पर है. जनगणना के मद्देनजर नाहन मेंएक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें निदेशालय के सहायक आयुक्त अभिषेक जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे.
जनगणना 2021 को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जनगणना निदेशालय कीबैठक आयोजित हुई. इस बैठक में आगामी जनगणना के मद्देनजर जिला के अधिकारियों और कर्मचारियोंदिशा निर्देश जारी किए गए.
सहायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक का मुख्यउद्देश्य जनगणना 2021 की तैयारियों कामुआयना करना था. उन्होंने कहा कि जनगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में जितनी भी नई तहसीलें, सब-तहसील या कोई नगर परिषद बनी है उसकी जानकारी जल्द निदेशालय को उपलब्ध करवाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण को लेकर गंभीरता दिखाई जाए.
अभिषेक जैन ने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद जनगणना के कार्यों में निश्चित तौर पर तेजी आएगी. बैठक में जिला उपायुक्त ललित जैन के अलावा जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे.