ETV Bharat / state

जनगणना 2021 को लेकर निदेशालय की तैयारियां शुरू, जारी किए दिशा निर्देश - नाहन

जनगणना के मद्देनजर नाहन में एक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें निदेशालय के सहायक आयुक्त अभिषेक जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे.

जनगणना निदेशालय की  बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 8:13 PM IST

नाहन: जनगणना 2021 को लेकर जनगणना निदेशालय की तैयारियां जोरों पर है. जनगणना के मद्देनजर नाहन मेंएक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें निदेशालय के सहायक आयुक्त अभिषेक जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे.

nahan, Preparation of Census, Census 2021
जनगणना निदेशालय कीबैठक आयोजित

जनगणना 2021 को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जनगणना निदेशालय कीबैठक आयोजित हुई. इस बैठक में आगामी जनगणना के मद्देनजर जिला के अधिकारियों और कर्मचारियोंदिशा निर्देश जारी किए गए.
सहायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक का मुख्यउद्देश्य जनगणना 2021 की तैयारियों कामुआयना करना था. उन्होंने कहा कि जनगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में जितनी भी नई तहसीलें, सब-तहसील या कोई नगर परिषद बनी है उसकी जानकारी जल्द निदेशालय को उपलब्ध करवाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण को लेकर गंभीरता दिखाई जाए.
हायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन

अभिषेक जैन ने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद जनगणना के कार्यों में निश्चित तौर पर तेजी आएगी. बैठक में जिला उपायुक्त ललित जैन के अलावा जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे.

नाहन: जनगणना 2021 को लेकर जनगणना निदेशालय की तैयारियां जोरों पर है. जनगणना के मद्देनजर नाहन मेंएक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें निदेशालय के सहायक आयुक्त अभिषेक जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे.

nahan, Preparation of Census, Census 2021
जनगणना निदेशालय कीबैठक आयोजित

जनगणना 2021 को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जनगणना निदेशालय कीबैठक आयोजित हुई. इस बैठक में आगामी जनगणना के मद्देनजर जिला के अधिकारियों और कर्मचारियोंदिशा निर्देश जारी किए गए.
सहायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक का मुख्यउद्देश्य जनगणना 2021 की तैयारियों कामुआयना करना था. उन्होंने कहा कि जनगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में जितनी भी नई तहसीलें, सब-तहसील या कोई नगर परिषद बनी है उसकी जानकारी जल्द निदेशालय को उपलब्ध करवाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण को लेकर गंभीरता दिखाई जाए.
हायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन

अभिषेक जैन ने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद जनगणना के कार्यों में निश्चित तौर पर तेजी आएगी. बैठक में जिला उपायुक्त ललित जैन के अलावा जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे.
लोकेशन- नाहन
जनगणना 2021को लेकर जनगणना निदेशालय की तैयारियां शुरू,
जनगणना  को लेकर नाहन में अहम बैठक,
जनगणना के मद्देनजर अहम दिशा निर्देश जारी,
सहायक आयुक्त अभिषेक जैन ने की बैठक की अध्यक्षता,
जन्म और मृत्यु पंजीकरण को लेकर दिखाए गंभीरता- जैन
एंकर- जनगणना 2021 को लेकर जनगणना निदेशालय की तैयारियां जोरो पर है।जनगणना के मद्देनजर  नाहन एक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें निदेशालय के सहायक आयुक्त अभिषेक जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
वीओ 1 जनगणना 2021 को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जनगणना निदेशालय की  बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में आगामी जनगणना के मद्देनजर जिला के अधिकारियों और कर्मचारियों  दिशा निर्देश जारी किए गए। सहायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है जनगणना 2021 की तैयारियों का  मुआयना करना था। उन्होंने कहा कि जनगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में जितनी भी नई तहसीलें,सब,-तहसील या कोई नगर परिषद बनी है उसकी जानकारी जल्द निदेशालय को उपलब्ध करवाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण को लेकर गंभीरता दिखाई जाए।
बाईट- अभिषेक जैन - सहायक आयुक्त जनगणना निदेशालय
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद जनगणना के कार्यों में निश्चित तौर पर तेजी आएगी बैठक में  जिला उपाय्क्त ललित जैन के अलावा जिला के सभी एसडीएम,तहसीलदार,नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी भी मोजूद रहे 
Video also attached
             
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.