नाहन: भाई-बहन के पवित्र रिश्ता का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर डाक विभाग (post office) ने स्पेशल राखी लिफाफा लांन्च (Special Rakhi envelope launch) किया है, जिससे बारिश में भी राखी खराब नहीं होगी. दरअसल पोस्ट ऑफिस नाहन की मुख्य डाकपाल कुसुम तोमर ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार (Rakshabandhan Festival) को लेकर राखियां डिलीवर करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा (water proof envelope) लांन्च किया है.
विभाग ने अपने डाकिया (postman) को भी 22 अगस्त रक्षाबंधन से पहले प्राथमिकता के आधार पर राखियां डिलीवर करने के आदेश जारी किए हैं. मुख्य डाकपाल कुसुम तोमर ने बताया कि इस दौरान अगर बीच में कोई अवकाश आता है, तो भी अवकाश वाले दिन राखियों की डिलीवरी करना सुनिश्चित किया गया है, ताकि समय रहते त्योहार से पहले राखियां लोगों तक पहुंच सके.
मुख्य डाकपाल कुसुम तोमर ने बताया कि इसके अलावा वाटरप्रूफ लिफाफा की बिक्री के लिए पोस्ट ऑफिस कार्यालय के बाहर बिक्री केंद्र स्थापित किया गया है, ताकि लोग आसानी से वाटरप्रूफ लिफाफा खरीद कर अपनी राखियां पोस्ट कर सकें. कुल मिलाकर रक्षा बंधन के मौके पर बहनों की राखियों को उनके भाई तक समय रहते और सुरक्षित पहुंचाने के लिए डाक विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है.
इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त दिन रविवार को है. रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है. इसमें बहन भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु की कामना करती है. भाई भी जीवन भर बहन के सुख-दुख में साथ निभाने का वादा करता है और स्नेह स्वरूप बहन को उपहार भी देता है.
ये भी पढ़ें- भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने
ये भी पढ़ें: भाइयों की कलाई पर सजेंगी इको फ्रेंडली राखियां, यहां महिलाएं तैयार कर रहीं विशेष राखी