पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा उपमंडल की माजरा पंचायत में मजदूर परिवार को ग्राम पंचायत प्रधान विजेश गोयल स्थानीय युवा मंडल राशन कीट उपलब्ध करवाया रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक ग्राम पंचायत माजरा में लगभग 5400 राशन की किट जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं, आगे भी इसी तरह पंचायत में यह मुहिम जारी रहेगी और गरीब परिवारों को यह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा.
माजरा पंचायत में कुछ लोगों के द्वारा अफवाह भी फैलाई जा रही थी कि पंचायत में राशन वितरण के लिए जाति और धर्म के आधार पर किया जा रहा है, लेकिन ईटीवी भारत ने जब माजरा पंचायत में जा कर स्थिति का जायजा लिया तो गांव में जातिगत भेदभाव नहीं किया जा रहा. इस संकट की घड़ी में बिना भेदभाव के गांव में जरूरतमंद लोगों को एक बराबर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि माजरा पंचायत में अभी तक 5 बार सेनेटाइजर का छिड़काव कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से हर परिवार को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों के साथ वीडियों कान्फ्रेंसिंग से की बैठक, वीरभद्र सिंह भी हुए शामिल