नाहनः नशीली दवाओं की खेप के साथ पांवटा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 111 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को नशे के कैप्सूल की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के घर की तलाशी ली.
छानबीन के दौरान पुलिस ने युवक के कमरे में लगे गद्दे के नीचे से नशीली दवाओं के कुल 11 पत्ते बरामद किए. आरोपी युवक आशादीन निवासी पांवटा इन टैबलेट का लाइसेंस या बिल पेश नहीं कर सका. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है.