पांवटा साहिब: पांवटा साहिब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल 2 अक्टूबर को ड्राई डे पर अलग-अलग कार्रवाई में लगभग 2040 अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं.
राजबन पुलिस चौकी के तहत एक यूटिलिटी से 1740 बोतलें अंग्रेजी व देसी शराब पकड़ी गई है, जबकि पुरुवाला थाना क्षेत्र के तहत एक जाइलो से 300 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात राजबन पुलिस ने वाहनों की चेंकिग के लिए नाकाबंदी की हुई थी, तभी एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका, तो चालक घबराने लगा और कागज पेश न कर सका. पुलिस ने शक के आधार पर पेटियां चेक की तो अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि राजबन और पुरुवाला में पकड़ी हुई शराब की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.