नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में 20 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को 10 दिन में आखिकार पुलिस ने सुलझा दिया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस पूरे मामले में दोपहर बाद शाम 4 बजे एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा पत्रकारवार्ता कर मां-बेटे की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करेंगे. (chamenji double murder case) (Sirmaur double murder)
डीजीपी संजय कुंडू ने बधाई: हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस दोहरे हत्याकांड को सुलझाने पर एसपी सिरमौर व पुलिस टीम को बधाई दी है. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को पुलिस टीम ने गांव के ही एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.
बता दें, 33 वर्षीय महिला उर्मिल उर्मिल व उसके 9 वर्षीय बेटे सक्षम को 20 अक्तूबर की रात मौत के घाट उतार दिया गया था. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी टीम लगातार सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी. शक के दायरे में गांव के साथ-साथ आसपास के लोग भी पुलिस के रडार पर थे.
साउथ रेंज के आईजी पीडी प्रसाद ने भी बीते दिन शनिवार को घटनास्थल का दौरा कर हादसे की सभी जानकारियां ली थी. पुलिस ने इस मामले में सहायक जानकारी देने के लिए एक लाख रुपए के ईनाम की भी घोषणा की थी. यही नहीं, मृतक महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने भी पच्छाद पुलिस थाना का घेराव कर जल्द मामला न सुलझाने की सूरत में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया था.
पढ़ें- चमेंजी डबल मर्डर मामला: सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम, पुलिस ने किया ऐलान
ऐसे में पुलिस पर लगातार मामले को सुलझाने का दबाव बढ़ता जा रहा था. पुलिस दोहर हत्याकांड की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थी. मामले में पुलिस ने देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहे, इसका खुलासा एसपी सिरमौर शाम 4 बजे पत्रकारवार्ता में करेंगे.