पांवटा साहिब: हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री के स्वागत दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुरुवाला पुलिस थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि थाना प्रभारी सहित इस दौरान ड्यूटी दे चुके अन्य पुलिस जवानों ने भी कोविड टेस्ट करवाया है जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
जानकारी के मुताबिक पांवटा सब डिवीजन के तहत पुरुवाला पुलिस थाना का स्टाफ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के स्वागत के दिन ड्यूटी में लगा था. इस दौरान एक पुलिस कर्मी सुखराम चौधरी के पीएसओ के काफी करीबी संपर्क में रहा. शनिवार को उक्त हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उक्त जवान इस दौरान पांवटा थाना व डीएसपी ऑफिस भी पहुंचा था.
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बिना समय गवांए ऐहतियात के तौर पर बताया कि शनिवार और रविवार को दो दिनों तक पुलिस स्टेशन पुरुवाला व पांवटा थाना सहित डीएसपी कार्यालय को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. थाना पुरुवाला के अलावा डीएसपी ऑफिस पांवटा को भी सेनिटाइज किया जाएगा.
वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने सभी लोगों से अपील की है कि जो भी इस दौरान पुलिस थाना या संबंधित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए हों, वह अपना टेस्ट करवा लें या इस नंबर पर 9805506600 संपर्क करें.
पढ़ें: करसोग अस्पताल पहुंची अल्ट्रासाउंड मशीन, चार साल बाद लोगों को मिली सुविधा