पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में एक कार के अंदर मिली 53 किलो चूरा पोस्ट की रहस्यमई पहेली अब सुलझ गई है. इस मामले में 9 महीने की लंबी जांच के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
बता दें कि मनोज कुमार ने 6 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गाड़ी में 53 किलो चूरा पोस्त रखा हुआ था. मनोज ने पुलिस को बताया कि कुछ संदिग्ध उसे पकड़कर यमुनानगर रोड पर ले गए और पिटाई की, मनोज इनके चुंगल से किसी तरह छूट कर बहराल नाके पर पहुंचा. मनोज सिकंदर के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गंभीरता से कार्य शुरू कर दिया था.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि शनिवार देर रात एडिशनल एसएचओ रामलाल की अगुवाई में आरोपी जसविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह और फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आगे की तफ्तीश के लिए पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया. जहां उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
क्या था पूरा मामला
जिला सिरमौर के पांवता साहिब मनोज कुमार (मोजी सिकंदर) ने 6 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गाड़ी में 53 किलो चूरा पोस्त रखा था मनोज ने पुलिस को बताया कि उसे पकड़कर यमुनानगर रोड पर ले गए और पिटाई की. मनोज इनके चुंगल से किसी तरह छूट कर बहराल नाके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मनोज सिकंदर के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गंभीरता से कार्य शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की राहुल गांधी पर टिपणी पर भड़की हिमाचल कांग्रेस, ओछी राजनीति के लगाए आरोप