पांवटा साहिब: नशे के खिलाफ माजरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. माजरा पुलिस ने अवैध देसी शराब की हरियाणा मार्का 214 बोतलें बरामद की हैं.
बता दें कि नशा के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा के अंतर्गत माजरा पुलिस ने अगुवाई थाना प्रभारी सेवा सिंह मुख्य आरक्षी तेजिंदर सिंह, जसवीर,आरक्षी सेवा सिंह ने अवैध शराब की खेप बरामद की है. हरिपुर खोल के पास एक गाड़ी HR 06H 8845 को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से 17 पेटी और 10 बोतलें पाई गई.
माजरा पुलिस ने अंकित और अशोक दो युवकों को कुल 214 बोतलें देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है. आरक्षी तेजिंदर सिंह मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. मामले की पुष्टि थाना प्रभारी सेवा सिंह ने की है.
ये भी पढ़ें: JNU में छात्रों ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर किया हमला