ETV Bharat / state

प्लासिटक मुक्त सिरमौर की दिशा में एक और कदम, डीसी ऑफिस में बनाया गया पॉली ब्रिक बेंच

सिरमौर जिला प्रशासन ने पॉली ब्रिक्स बनवाई है, जो कि स्कूलों, कार्यालयों, पंचायतों ने बोतलों में प्लास्टिक रैपर भर कर तैयार की है. अब इन्हीं से उपायुक्त कार्यालय में पॉली ब्रिक बेंच बनवाया जा रहा है

प्लासिटक मुक्त सिरमौर की दिशा में एक और कदम, डीसी ऑफिस में बनाया गया पॉली ब्रिक बेंच
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:40 PM IST

नाहन: पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पॉलीथीन को ठिकाने लगाने की दिशा में सिरमौर जिला लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है. पॉलीथीन मुक्त सिरमौर योजना को अमलीजामा पहनाने के इरादे से एक और प्रयास जिला के डीसी आरके परुथी की ओर से किया गया है. अब डीसी कार्यालय परिसर में पॉली ब्रिक बेंच बनाया जा रहा है.

Plastic free campaign
सिरमौर जिला प्रशासन ने बनवाई पॉली ब्रिक्स

जिला प्रशासन ने पॉली ब्रिक्स बनवाई है, जो कि स्कूलों, कार्यालयों, पंचायतों ने बोतलों में प्लास्टिक रैपर भर कर तैयार की है. अब इन्हीं से उपायुक्त कार्यालय में पॉली ब्रिक बेंच बनवाया जा रहा है, जिसमें इन्हीं पॉली ब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है. यह बेंच अभी नमूने के तौर पर बनाया गया है. इसके बाद जिला में अनेक स्थानों पर ऐसे बेंच व पॉली वॉल बनाए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की पॉली ब्रिक्स के तहत कार्यालय परिसर में एक बैंच बनाने का प्रयास किया गया है। यदि यह सफल रहा तो पूरे जिले में इस तरह के बेंच और डंगे बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

नाहन: पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पॉलीथीन को ठिकाने लगाने की दिशा में सिरमौर जिला लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है. पॉलीथीन मुक्त सिरमौर योजना को अमलीजामा पहनाने के इरादे से एक और प्रयास जिला के डीसी आरके परुथी की ओर से किया गया है. अब डीसी कार्यालय परिसर में पॉली ब्रिक बेंच बनाया जा रहा है.

Plastic free campaign
सिरमौर जिला प्रशासन ने बनवाई पॉली ब्रिक्स

जिला प्रशासन ने पॉली ब्रिक्स बनवाई है, जो कि स्कूलों, कार्यालयों, पंचायतों ने बोतलों में प्लास्टिक रैपर भर कर तैयार की है. अब इन्हीं से उपायुक्त कार्यालय में पॉली ब्रिक बेंच बनवाया जा रहा है, जिसमें इन्हीं पॉली ब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है. यह बेंच अभी नमूने के तौर पर बनाया गया है. इसके बाद जिला में अनेक स्थानों पर ऐसे बेंच व पॉली वॉल बनाए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की पॉली ब्रिक्स के तहत कार्यालय परिसर में एक बैंच बनाने का प्रयास किया गया है। यदि यह सफल रहा तो पूरे जिले में इस तरह के बेंच और डंगे बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Intro:नाहन। पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पॉलिथीन को ठिकाने लगाने की दिशा में सिरमौर जिला लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है। पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना को अमलीजामा पहनाने के इरादे से एक और प्रयास जिला के डीसी डॉ आरके परुथी द्वारा किया गया है। अब डीसी कार्यालय परिसर में पॉली ब्रिक बेंच बनाया जा रहा है।


Body:दरअसल जिला प्रशासन ने पॉली ब्रिक्स बनवाई है, जोकि स्कूलों, कार्यालयों, पंचायतों ने बोतलों में प्लास्टिक रेपर भर कर तैयार की है। अब इन्हीं से उपायुक्त कार्यालय में पॉली ब्रिक बेंच बनवाया जा रहा है, जिसमें इन्हीं पॉली ब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है। यह बेंच अभी नमूने के तौर पर बनाया गया है। इसके बाद जिला में अनेक स्थानों पर ऐसे बेंच व पॉलीवाल आदि बनाए जाएंगे।
डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की पॉली ब्रिक्स के तहत कार्यालय परिसर में एक बैंच बनाने का प्रयास किया गया है। यदि यह सफल रहा तो पूरे जिले में इस तरह के बेंच व डंगे आदि बनाए जाएंगे।
बाइट : डॉ आरके परुथी, डीसी सिरमौर


Conclusion:बता दें कि पॉलिथीन मुक्त जिला का संदेश लेकर जिला प्रशासन ने पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना शुरू की है। इसके तहत जहां जिला में पॉलिथीन वेस्ट के प्रयोग से एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, वहीं अन्य कई कार्य भी इस दिशा में किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.