नाहन: जिला सिरमौर के हरिपुरधार-नौहराधार में सड़क मार्ग पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी पलट गई. गनीमत यह रही है कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया और पिकअप में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं.
हादसा बुधवार को हरिपुरधार नौहराधार सड़क मार्ग पर ठठारना के समीप पेश आया. जानकारी के अनुसार हरिपुरधार से एक पिकअप नंबर 79-1915 नौहराधार की तरफ आ रही थी. पिकअप में चालक सहित 2 लोग सवार थे. इसी बीच ठठारना के समीप सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप चालक ने जोर से ब्रेक लगाई. ब्रेक लगते ही पिकअप सड़क के बीचों बीच पलट गई.
पिकअप लहसुन से लदी हुई थी. इस दौरान गाड़ी में लदा लहसुन सड़क पर बिखर गया. पिकअप में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क के बीच पलटी पिकअप को स्वयं ही खड़ा कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है. अलबत्ता बरसात के मौसम में एक बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता