नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके महिंद्रु ने की.
दरअसल, इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत नेत्रदान को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, 25 अगस्त से शुरू हुए राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत भी कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस पखवाड़े का समापन 8 सितंबर को होगा.
कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि नेत्रदान एक ऐसा महादान है, जिससे मरने के बाद भी कोई दूसरा आपकी आंखों से संसार देख सकता है. लिहाजा, नेत्रदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
एचओडी डॉ. पुनीता गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत लोगों को नेत्रदान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता कार्यक्रम के तहत अस्पताल में आने वाले रोगियों को भी इश्तिहार वितरित किए जा रहे हैं, जिसमें नेत्रदान को लेकर विस्तार से बताया गया है.
डॉ. पुनीता गर्ग ने यह भी बताया कि पखवाड़े के तहत मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की परीक्षा हासिल कर रहे बच्चों को भी कोविड के मद्देनजर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जोड़ा है, ताकि भविष्य में बनने वाले डॉक्टर भी इस बारे में जागरूक हो सके और लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैला सकें.
कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि नाहन मेडिकल कॉलेज में भी नेत्रदान की सुविधा उपलब्ध है. इस बाबत पंजीकरण करवाने वाला व्यक्ति अपने परिवार के किसी एक सदस्य को भी अवश्य साथ लेकर आएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना मृतकों के लिए शव वाहन की अलग से व्यवस्था, न हो इस्तेमाल ऐसी सिरमौर प्रशासन की कामना