नाहन: विकास खंड नाहन के अंतर्गत बर्मापापड़ी क्षेत्र में सड़क की खस्ताहाल को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्यप्रणाली के प्रति भारी रोष जताया. क्षेत्र में ऐसे विकास को लेकर स्थानीय नेताओं पर भी लोग जमकर बरसे.
ग्रामीणों का कहना है कि बर्मापापड़ी गांव में सड़क सुधारने की बजाय विभाग के ठेकेदार ने इसे पूरी तरह खराब कर दिया है. आलम यह है कि सड़क को बेवजह चार फीट गहरा किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरफ पानी की निकासी होनी चाहिए थी, अब उसके उल्टे बरसाती पानी बह रहा है. अब बरसात में कीचड़ युक्त पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है.
यही नहीं सड़क पर दलदल बनने से लोगों का पैदल चलना तो दूर दो पहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं. यहां पर गाड़ियां फंस रही हैं. हर रोज स्थानीय लोग व वाहन चालक सड़क की हालत से परेशान हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने सीधी सड़क को भी खराब कर दिया है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क की दशा जल्द नहीं सुधारी गई तो ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के नाहन कार्यालय का घेराव करेंगे.
ग्रामीणों में करणी सेना सिरमौर के अध्यक्ष सोमनाथ ठाकुर, बीडीसी के पूर्व वाईस चेयरमैन रमेश, हेमराज पूर्व प्रधान बर्मा पापड़ी, बलदेव सिंह, फूल सिंह, अनूप कुमार, अमर सिंह, अनिल ठाकुर ग्रामीण राजपूत सभा अध्यक्ष, मांगेराम, सुमित पिंकू, अमृत कश्यप, जोनी व राय सिंह आदि ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क की दशा को जल्द सुधारने की मांग की है.
गौर हो कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सैनवाला-बर्मापापड़ी-कौलांवालाभूड सड़क मार्ग के विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन बरसात के चलते सड़क की बदहाली के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद विभाग कब तक समस्या का समाधान करता है.
ये भी पढ़ें: 29 अगस्त तक बंद रहेगा पांवटा सिविल अस्पताल, कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद लिया गया फैसला