पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत क्याना गांव में वाशिदे बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं. कहने को गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए लाखों की योजनाएं बनी हैं, लेकिन गर्मियों में तमाम योजनाएं धोखा दे रही हैं.
प्रचंड गर्मी में महिलाएं पानी ढोने को मजबूर
करीब 2007 से क्याना गांव सहित आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए लाखों रुपय से पेयजल योजना बनाई जा रही है. जिसका कार्य ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से किया जा रहा है. गांव के युवाओं की मानें तो एक बार इस योजना से पेयजल आपूर्ति गांव में हुई, लेकिन वक्त के कारण पाइप धोखा देते चले गए व योजना ठप पड़ गई. मौजूदा समय की अगर बात की जाए तो यहां पर गांव से दूर गांव की महिलाएं बच्चे समेत पानी ढोने को मजबूर हैं. हालत यह है कि मवेशियों के लिए पानी पानी की परेशानी हो रही है.
पेयजल योजना हुआ असफल
वहीं, गांव के एक युवक ने बताया कि लाख की लागत से पेयजल योजना बनीं, लेकिन वह योजना भी उद्देश्यों को पूर्ण करने में असफल रही. पानी न मिलने के कारण ग्रामीण कई किमी दूर जा कर पानी ढोकर ला रहे हैं. गांव की शर्मिला देवी ने बताया कि योजना में लगी पाइप काफी पुरानी हो चुकी हैं. पाइप लाइन ठीक करने के लिए गांव में युवाओं की टीम बनाई है लेकिन गर्मियों में पेयजल स्त्रोत सूख जाने के कारण परेशानियां बढ़ जाती हैं.
लोगों को जल्द मिलेगी पानी की सुविधा
इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को भेज दिया जाएगा और लोगों तक पानी पहुंचाने का प्रयास जल्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- भड़ावली पंचायत में सैनिटाइज अभियान, प्रधान ने की जरूरतमंद व्यक्ति की आर्थिक मदद