पांवटा साहिब: पूरे देश में लॉकडाउन और हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए कर्फ्यू में ढील भी दी है. इसके चलते शहीद कल्याण सिंह गैस एजेंसी सतोन्न में गैस वितरण करते समय लोग सोशल डिस्टेंग का पालन करना ही भूल गए.
गैस वितरण के समय लोगों की इतनी भीड़ थी कि लोग धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए. इस दौरान लोगों में सिलेंडर लेने की होड़ लगी हुई थी. लोगों में यह डर भी था कि उनकी बारी आने पर गैस खत्म न हो जाए.
बता दें कि कोविड-19 महामारी से विश्व के साथ-साथ पूरा देश ग्रस्त है. सरकार ने लोगों के बचाव के लिए कर्फ्यू और लॉक डाउन किया है, लेकिन लोगों को इसका खौफ नहीं है. शहीद कल्याण सिंह गैस एजेंसी कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, यहां पर सोशल डिस्टेंस नाममात्र के लिए भी नजर नहीं आई.
वहीं, राजबन चौकी इंचार्ज रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली है और वह तुरंत इस पर कार्रवाई करेंगे. वहीं लोगों को गैस की होम डिलीवरी नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के दौरान पुलिस बनी मसीहा, गर्भवती महिला को SHO ने पहुंचाया अस्पताल