सिरमौर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, कोरोना कर्फ्यू लगाया गया, जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई लेकिन लोग फिर भी नियम तोड़ते नजर आए. सिरमौर में लोगों ने जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई. शादी में जहां 20 लोगों की इजाजत थी, वहां अधिक लोग आयोजन में शामिल होते नजर आए.
शादियों में उड़ी नियमों की धज्जियां
विवाह समारोह में लोगों ने नियम तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके सबसे बड़े उदाहरण संगड़ाह और धामला क्षेत्र में देखने को मिले हैं. संगड़ाह थाना के अंतर्गत अंधेरी क्षेत्र में 20 मई की रात को विवाह समारोह में जब प्रशासन ने दबिश दी तो यहां शादी से एक दिन पहले रात के समय धाम का आयोजन किया गया था. पुलिस ने मौके से डीजे और टेंट आदि भी बरामद किए थे और दूल्हे के पिता को गिरफ्तार भी किया था. वहीं, धामला क्षेत्र में भी विवाह समारोह में खाना बनाने वाले कुक की मौत के बाद काफी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए गए थे.
32 लाख का जुर्माना हुआ इकट्ठा
आंकड़ों के मुताबिक सिरमौर में लगभग 17 मामलों में विवाह समारोहों को लेकर चालान किए गए हैं. पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान इस साल मास्क न पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करने इत्यादि पर हिमाचल पुलिस एक्ट के तहत कुल 5,067 चालान किए हैं. इन पर 32 लाख 11 हजार 600 रुपए का जुर्माना भी किया गया है. विवाह समारोह के आयोजकों पर नियमों की अनदेखी करने पर 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी
सरकार गाइडलाइंस का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते एक साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब भी लोग इनसे बेपरवाह होकर संक्रमण केा बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की आवश्यकता है. कोरोना गाइडलाइन लोगों की भलाई के लिए ही बनाई गई है. अगर फॉलो करेंगे तो उन्हीं का फायदा है और अगर नियम तोड़ेंगे तो वायरस की चपेट में तो आएंगे ही. इसके अलावा जुर्माना अलग से देना पड़ेगा और जो कानूनी कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी. तो ऐसा काम करना ही क्यों जिसमें पहले से ही पता हो कि नुकसान होने वाला है. इसलिए नियमों का सही से पालन करें और हमेशा याद रखें- 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!