नाहन: कोरोना की जंग के बीच जिला प्रशासन के निर्देशों पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा नाहन सहित जिला के उपमंडल स्तर पर खोली गई क्वाथशालाएं सहायक साबित हो रही है. इन क्वाथशालाओं में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए निशुल्क आयुष काढ़े का सेवन करवाया जा रहा है.
दरअसल, जिला मुख्यालय नाहन के कोविड-19 आयुष चिकित्सालय में ही अब तक करीब 2 हजार लोग आयुष काढ़े का सेवन कर चुके हैं, जबकि जिला में अन्य जगहों पर स्थित क्वाथशालाओं में भी इसी तरह से काढ़े के सेवन से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. प्रतिदिन आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयुष काढ़े को तैयार कर लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
जिला आयुर्वेदिक विभाग के एसमएओ डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि सिरमौर प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला में खोली गई 6 क्वाथशालाओं का नियमित रूप से संचालन हो रहा है, जिसका काफी संख्या में लोग लाभ हो रहे हैं. नाहन में ही करीब 2 हजार लोग काढ़े का सेवन कर चुके हैं.
डॉ. प्रमोद पारिक के अनुसार कोरोना काल के बीच काढ़े को लेकर लोगों को बहुत अच्छा रिस्पोंस आ रहा है. विभाग भी यह चाहता है कि लोग क्वाथशालाओं में काढ़े का सेवन करें. साथ ही घरों में भी सामान्य तरीके से काढ़े को बनाकर इस्तेमाल करें. डॉ. पारिक ने कहा कि यह केवल कोरोना के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य बीमारियों में भी इसका बहुत महत्व है. इसलिए घर-घर में लोग काढ़े का इस्तेमाल करें.
उधर, जिला प्रशासन की मानें तो आने वाले समय में निशुल्क उपलब्ध करवा जा रहे काढ़े को लेकर रेट भी तय किए जा सकते है. इस मामले में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि नाहन में स्थित कोविड-19 आयुष चिकित्सालय में निशुल्क काढ़े का सेवन करवाया जा रहा है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसको लेकर चार्ज भी किया जाए, ताकि रोगी कल्याण समिति की कुछ आय भी हो सके.
कुल मिलाकर कोरोना की जंग के बीच सिरमौर जिला में खोली गई क्वाथशालाएं जिलावासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है और नियमित तौर पर इनका संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विधायक राजीव बिंदल ने नाहन में रानी झांसी पार्क का किया लोकार्पण, कही ये बात