नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय नाहन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एकता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
एकता सम्मेलन में जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सभी कांग्रेसजनों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया. वहीं, बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा. राठौर ने कहा कि बीजेपी मुंह से महात्मा गांधी का नाम लेती है लेकिन उनके दिल में नाथूराम गोडसे रहते हैं.
राठौर ने जिलाभर से आए कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी की विचारधारा की बात करती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के नाम से कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन बीजेपी की जो विचारधारा है, वह नाथूराम गोडसे की है.
राठौर ने कहा कि बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गोडसे की तारीफ करती है, तो प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुझे बुरा लगा और वह इससे सहमत नहीं है. राठौर ने सवाल करते हुए कहा कि यदि प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे की तारीफ करने का प्रधानमंत्री को बुरा लगा और वह इससे सहमत नहीं हैं तो वह प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से क्यों नहीं निकालते.
ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, बोले: वीरों को हमेशा याद रखें