पांवटा साहिबः कोरोना कर्फ्यू के बीच भी पड़ोसी राज्यों से नदियों के रास्ते सिरमौर में नशा तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए एसपी सिरमौर ने पुलिस जवानों को आदेश दिए हैं कि घुसपैठ के सभी रास्तों को बंद कर दिया जाए.
एसपी के आदेश मिलते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. हरिपुर खोल बैरियर के साथ नदी के अवैध रास्ते का लोग आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस रास्ते को माजरा थाना प्रभारी ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर बंद करवा दिया, ताकि हिमाचल में अवैध रूप से हो रही आवाजाही को बंद किया जा सके.
पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद सभी नाकों पर बढ़ा दी सख्ती
वहीं, इस बारे में पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर जिला 3 राज्यों से सटा हुआ है. ऐसे में नशा तस्कर और असमाजिक तत्व यहां प्रवेश कर लेते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एसपी सिरमौर ने सभी नाकों सख्ती बढ़ाने और अवैध रास्तों को बंद करने के आदेश दिए थे. आदेशों की पालना करते हुए नाकों पर सख्ती बढ़ाने के साथ-साथ अवैध रास्तों को बंद कर दिया गया है. आईजी ने खुद कई नाकों का निरीक्षण भी किया है.
डीएसपी पांवटा ने कहा कि सभी अवैध रास्तों को जेसीबी मशीन की मदद से बंद किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की अवैध एंट्री को रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः- बल्ह में टमाटर को लगा झुलसा रोग, किसानों की बढ़ी परेशानी